17 साल बाद गोकुलधाम सोसाइटी में चार नए सदस्य आए हैं। जानिए इस नई फैमिली से जुड़े धमाकेदार अपडेट।
17 साल बाद गोकुलधाम में पहली बार एक नया परिवार रहने आ रहा है, जिससे शो में चार गुना धमाल होने वाला है।
परिवार में पति, पत्नी और उनके दो बच्चे हैं। छोटे-बड़े हर सदस्य की अलग पहचान और किरदार है।
छोटी बेटी बंसरी चुलबुली और समझदार है, जबकि बेटा वीर अपनी मासूम अदाओं से सबका दिल जीत लेगा।
पिता रत्न सिंह पेशे से व्यापारी हैं और साड़ियों की दुकान चलाते हैं, जबकि मां रूपवती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
नई फैमिली से शो में ताजगी आई है, लेकिन फैंस अब भी दया भाभी की वापसी चाहते हैं।
नई फैमिली की एंट्री से जेठालाल और बबिता जी की केमिस्ट्री प्रभावित हो सकती है। अब देखना होगा दर्शक कितनी जुड़ाव महसूस करते हैं।