रणदीप हुड्डा के दमदार किरदार और जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

हर रोल में खुद को बदलने वाले रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है।

सरबजीत में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

रणदीप ने सरबजीत सिंह का किरदार निभाने के लिए 20 किलो वजन घटाया और सालों तक जेल में कैद इंसान का दर्द दिखाया।

हाईवे में संवेदनशील किरदारitle

महाबीर भाटी के रोल में रणदीप ने टफ किडनैपर से सेंसिटिव इंसान बनने तक का सफर बखूबी निभाया।

स्वतंत्र वीर सावरकर में नया अध्याय

रणदीप ने सावरकर का किरदार निभाने के लिए 26 किलो वजन घटाया और महीनों खजूर और दूध पर गुज़ारा किया।

एक्शन और स्टाइल का तड़का

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और किक में रणदीप ने पुलिस ऑफिसर और स्टाइलिश रोल से अपनी अलग छाप छोड़ी।

मसल और फिटनेस का जलवा

दो लफ्ज़ों की कहानी में रणदीप ने एमएमए फाइटर का रोल निभाने के लिए 77 से 94 किलो तक का वजन बढ़ाया और फिट बॉडी बनाई।

सेंसिटिव और कला से भरपूर

रंग रसिया और साहिब बीवी और गैंगस्टर में रणदीप ने रोमांस, कला और एक्शन को एक साथ पेश किया।

Next Story