हर रोल में खुद को बदलने वाले रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है।
रणदीप ने सरबजीत सिंह का किरदार निभाने के लिए 20 किलो वजन घटाया और सालों तक जेल में कैद इंसान का दर्द दिखाया।
महाबीर भाटी के रोल में रणदीप ने टफ किडनैपर से सेंसिटिव इंसान बनने तक का सफर बखूबी निभाया।
रणदीप ने सावरकर का किरदार निभाने के लिए 26 किलो वजन घटाया और महीनों खजूर और दूध पर गुज़ारा किया।
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और किक में रणदीप ने पुलिस ऑफिसर और स्टाइलिश रोल से अपनी अलग छाप छोड़ी।
दो लफ्ज़ों की कहानी में रणदीप ने एमएमए फाइटर का रोल निभाने के लिए 77 से 94 किलो तक का वजन बढ़ाया और फिट बॉडी बनाई।
रंग रसिया और साहिब बीवी और गैंगस्टर में रणदीप ने रोमांस, कला और एक्शन को एक साथ पेश किया।