धुरंधर और राजा साब के बीच, संजय दत्त को मिल गई महेश मांजरेकर की नई फिल्म की पेशकश।
इस साल संजू बाबा की तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी- धुरंधर, राजा साब और बागी 4, जिनमें वो विलेन या नेगेटिव शेड वाले किरदार में नजर आएंगे।
वास्तव जैसी हिट फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने संजय को Juna Furniture के हिंदी रीमेक में लीड रोल ऑफर किया है।
संजय और महेश 1999 से कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन 20 साल से दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ नहीं आए।
फिल्म एक सीनियर सिटीजन और उनके IAS ऑफिसर बेटे की कहानी है, जिसमें बेटे की गैरमौजूदगी पर पिता केस दर्ज कराते हैं।
महेश मानते हैं कि फिल्म हिंदी ऑडियंस को प्रभावित कर सकती है, इसलिए संजय को लीड रोल के लिए चुना गया है।
अभी संजय ने हिंदी रीमेक में शामिल होने पर कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द हां कह सकते हैं।