आर्यन खान: शाहरुख की जिरॉक्स कॉपी

शाहरुख और आर्यन खान की बॉन्डिंग फैंस को हैरान कर रही है। जानें कैसे बेटे ने पिता के लुक और अंदाज को कॉपी किया।

बाप-बेटे की जबरदस्त कॉपी

आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान की हूब्बू कॉपी लगते हैं। स्टाइल और एक्सप्रेशन दोनों में दोनों एक जैसे नजर आते हैं।

नेटफ्लिक्स डेब्यू

आर्यन खान डायरेक्टर के रूप में अपनी पहली वेबसीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं।

प्रीव्यू लॉन्च इवेंट

20 अगस्त को हुए प्रीव्यू लॉन्च में शाहरुख और गौरी खान ने आर्यन का पूरा समर्थन किया। बाप-बेटे का अंदाज दर्शकों को हैरान कर गया।

सेंस ऑफ ह्यूमर और लुक

न केवल लुक, बल्कि आर्यन का सेंस ऑफ ह्यूमर, बोलने का अंदाज और एक्सप्रेशन भी अपने पिता के जैसे ही हैं।

फैमिली सपोर्ट

शाहरुख खान ने स्टेज पर बेटे का हौसला बढ़ाया। पूरी फैमिली आर्यन की डेब्यू सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रही है।

सीरीज की रिलीज

आर्यन की वेबसीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फैंस के लिए यह एक बड़ी उत्सुकता का मौका है।

Next Story