अरिजीत सिंह की सिंपल लाइफ और करोड़ों की दौलत

बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर अरिजीत सिंह करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन लाइफस्टाइल बेहद सिंपल है।

सिंगिंग जर्नी की शुरुआत

अरिजीत सिंह ने 2000 के दशक में फेम गुरुकुल रियलिटी शो से अपनी सिंगिंग जर्नी शुरू की। मर्डर 2 और फिर मोहब्बत गाने से मिली पहचान।

तुम ही हो से सुपरस्टार

साल 2013 में आशिकी 2 का 'तुम ही हो' अरिजीत की बॉलीवुड पहचान बना। इसके बाद कई हिट गाने और राष्ट्रीय पुरस्कार उनके नाम जुड़े।

सादगी भरी लाइफस्टाइल

Description: अरिजीत मुंबई और मुर्शिदाबाद के बीच रहते हैं। बस, ट्रेन और स्कूटी से सफर करते नजर आते हैं। स्टारडम ने उनके जीवन को बदल नहीं पाया।

करोड़ों की कमाई

दो घंटे के लाइव कॉन्सर्ट के लिए अरिजीत 14 करोड़ वसूलते हैं। कुल नेटवर्थ 414 करोड़ रुपये है।

लग्जरी कार कलेक्शन

अरिजीत के पास 3.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की लग्जरी कारें हैं, जिनमें रेंज रोवर और मर्सिडीज शामिल हैं।

जमीन से जुड़े हैं

इतनी दौलत और फेम के बावजूद अरिजीत सादगी और परिवार के करीब रहते हैं। पत्नी और बेटे के साथ साधारण जीवन जीते हैं।

Next Story