जनवरी से जून तक OTT की टॉप 10 वेब सीरीज, क्रिमिनल जस्टिस ने मचाया धमाल

OTT प्लेटफॉर्म्स पर बीते 6 महीनों में दर्शकों ने इन सीरीज को सबसे ज्यादा देखा। कुछ शोज़ ने पंचायत और पाताल लोक जैसी हिट सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया।

नंबर 10: ज्वेल थीफ

नेटफ्लिक्स पर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ज्वेल थीफ 1.31 करोड़ बार देखी गई।

नंबर 9: चिड़िया उड़

जैकी श्रॉफ की यह सीरीज राजस्थान से मुंबई आए संघर्ष की कहानी बताती है और 1.37 करोड़ व्यूज़ पाकर हिट हुई।

नंबर 7-8: थ्रिलर और रॉयल्स

द सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स और द रॉयल्स ने 1.45 और 1.55 करोड़ बार दर्शकों का ध्यान खींचा।

नंबर 6-5: एनिमेशन और स्क्विड गेम

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 और स्क्विड गेम सीजन 3 को 1.62 और 1.65 करोड़ बार देखा गया।

नंबर 4-2: पाताल लोक और पंचायत

पाताल लोक सीजन 2 ने 1.68 करोड़ व्यूज़ और पंचायत सीजन 4 ने 2.38 करोड़ व्यूज़ के साथ दर्शकों का दिल जीता।

नंबर 1: क्रिमिनल जस्टिस

पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर ने 2.77 करोड़ से ज्यादा बार स्ट्रीम होकर 6 महीनों में OTT की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बनी।

Next Story