50 दिन गंदगी में रहे ये एक्टर, विलेन बनकर लूट ली थी लाइमलाइट

मुकेश तिवारी ने फिल्म चाइना गेट में जगीरा का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि लोग उन्हें असल डाकू समझने लगे। इस किरदार के लिए उन्होंने 50 दिन तक न नहाया, न ही बाल और दाढ़ी कटाई।

जगीरा का खौफनाक किरदार

1998 की फिल्म चाइना गेट में मुकेश तिवारी ने जगीरा बनकर 14 हीरो को टक्कर दी और सबका ध्यान खींच लिया।

50 दिन बिना नहाए

किरदार में ढलने के लिए मुकेश तिवारी 50 दिन तक बिना नहाए रहे। न बाल कटवाए, न दाढ़ी बनाई।

परफ्यूम से छुपाई बदबूe

बदबू न आए इसलिए वे अपने ऊपर परफ्यूम छिड़कते थे। इस डेडिकेशन ने किरदार को रियल बना दिया।

गब्बर की याद दिला दी

जगीरा के डायलॉग और अंदाज इतने दमदार थे कि दर्शकों को शोले का गब्बर याद आ गया।

स्टार्स के बीच भी चमके

ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और अमरीश पुरी जैसे दिग्गजों के बीच भी मुकेश तिवारी ने अपनी पहचान बना ली।

क्रिकेटर से बने एक्टर

मध्य प्रदेश के सागर में जन्मे मुकेश तिवारी अंडर-19 तक क्रिकेट खेले, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का विलेन बना दिया।

Next Story