मुकेश तिवारी ने फिल्म चाइना गेट में जगीरा का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि लोग उन्हें असल डाकू समझने लगे। इस किरदार के लिए उन्होंने 50 दिन तक न नहाया, न ही बाल और दाढ़ी कटाई।
1998 की फिल्म चाइना गेट में मुकेश तिवारी ने जगीरा बनकर 14 हीरो को टक्कर दी और सबका ध्यान खींच लिया।
किरदार में ढलने के लिए मुकेश तिवारी 50 दिन तक बिना नहाए रहे। न बाल कटवाए, न दाढ़ी बनाई।
बदबू न आए इसलिए वे अपने ऊपर परफ्यूम छिड़कते थे। इस डेडिकेशन ने किरदार को रियल बना दिया।
जगीरा के डायलॉग और अंदाज इतने दमदार थे कि दर्शकों को शोले का गब्बर याद आ गया।
ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और अमरीश पुरी जैसे दिग्गजों के बीच भी मुकेश तिवारी ने अपनी पहचान बना ली।
मध्य प्रदेश के सागर में जन्मे मुकेश तिवारी अंडर-19 तक क्रिकेट खेले, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का विलेन बना दिया।