आर्यन खान की डायरेक्शन में बदली सी हवा, Chaleya 2.0 वाली वाइब

आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला गाना ‘बदली सी हवा’ रिलीज हो गया। अनिरुद्ध रविचंदर के कंपोजिशन और अरिजीत-अमीरा की आवाज ने इसे नया ट्रेंड बना दिया।

आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू

शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है।

पहला गाना रिलीज

‘बदली सी हवा’ आज 23 अगस्त को रिलीज हुआ और 3 घंटे में इसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

शाहरुख की याद दिलाता गाना

यूजर्स के अनुसार इस गाने में ‘Chaleya’ जैसा टेम्पो, बीट्स और कोरियोग्राफी महसूस होती है।

संगीत का कमाल

अनिरुद्ध रविचंदर ने इसे कंपोज किया है और अरिजीत सिंह तथा अमीरा गिल की आवाज ने इसे खास बनाया है।

सीरीज में स्टार कास्ट

बैड्स ऑफ बॉलीवुड में लक्ष्य, साहेर बंबा, बॉबी देओल, मोना सिंह और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में हैं।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज

सीरीज 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसमें करण जौहर, रणवीर सिंह और सलमान खान कैमियो रोल में दिखेंगे।

Next Story