रणबीर से टकराव में फंसी विकी कौशल की फिल्म, बड़ा झटका लगा

विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म महावतार को बड़ा झटका लगा है। रणबीर कपूर की लव एंड वॉर के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। जानिए अब कब आएगी ये बिग-बजट मूवी।

विकी की फिल्म को झटका

विकी कौशल की मेगा फिल्म महावतार पोस्टपोन हो गई है। इसकी वजह रणबीर कपूर की लव एंड वॉर मानी जा रही है।

पहली जंग भारी पड़ी

लव एंड वॉर साल 2026 की शुरुआत में रिलीज होगी, जिसके चलते महावतार की प्लानिंग बिगड़ गई।

शूटिंग में हुई देरी

महावतार को इस साल फ्लोर पर जाना था, लेकिन शूट अब अगले साल अप्रैल से शुरू होगा।

भगवान परशुराम का किरदार

फिल्म में विकी भगवान परशुराम का रोल निभाएंगे, जिसके लिए उन्हें इंटेंस ट्रेनिंग और मस्कुलर फिजिक बनानी होगी।

VFX और CGI का बड़ा काम

फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन लंबा चलेगा क्योंकि इसमें विजुअल इफेक्ट्स और CGI पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

कब आएगी महावतार?

फिल्म को 2027 के स्वतंत्रता दिवस हफ्ते में रिलीज करने की चर्चा है, हालांकि डेट पर अभी कन्फर्मेशन बाकी है।

Next Story