विराट कोहली पर बोलीं अवनीत कौर, वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली के लाइक से शुरू हुई चर्चा पर अब अवनीत कौर का रिएक्शन आया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने क्या कहा, जानिए पूरी कहानी.

वायरल हुआ विराट-अवनीत कनेक्शन

विराट कोहली ने अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैली.

अवनीत का कूल रिएक्शन

ट्रेलर लॉन्च पर अवनीत ने कहा कि बस प्यार मिलता रहे, और कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

विराट ने दी थी सफाई

विराट कोहली ने लिखा था कि फीड क्लीन करते वक्त एल्गोरिथ्म की वजह से गलती से लाइक हो गया, इरादा नहीं था.

अवनीत का नया प्रोजेक्ट

अवनीत जल्द फिल्म लव इन वियतनाम में नजर आएंगी. ट्रेलर लॉन्च पर उनका लुक काफी चर्चा में रहा.

चाइल्ड आर्टिस्ट से स्टार तक

अवनीत ने करियर की शुरुआत बचपन में की और कई टीवी शोज व फिल्मों में काम किया, जिनमें मर्दानी और टीकू वेड्स शेरू शामिल हैं.

टीवी की फेवरेट से फिल्मी सेंसेशन

डांस इंडिया डांस से लेकर अलादीन तक टीवी पर छाने वाली अवनीत अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं.

Next Story