विराट कोहली के लाइक से शुरू हुई चर्चा पर अब अवनीत कौर का रिएक्शन आया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने क्या कहा, जानिए पूरी कहानी.
विराट कोहली ने अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैली.
ट्रेलर लॉन्च पर अवनीत ने कहा कि बस प्यार मिलता रहे, और कुछ कहने की जरूरत नहीं है.
विराट कोहली ने लिखा था कि फीड क्लीन करते वक्त एल्गोरिथ्म की वजह से गलती से लाइक हो गया, इरादा नहीं था.
अवनीत जल्द फिल्म लव इन वियतनाम में नजर आएंगी. ट्रेलर लॉन्च पर उनका लुक काफी चर्चा में रहा.
अवनीत ने करियर की शुरुआत बचपन में की और कई टीवी शोज व फिल्मों में काम किया, जिनमें मर्दानी और टीकू वेड्स शेरू शामिल हैं.
डांस इंडिया डांस से लेकर अलादीन तक टीवी पर छाने वाली अवनीत अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं.