सुपर हेल्दी पैनकेक: बच्चों का फेवरेट नाश्ता

फटाफट तैयार होने वाला यह पैनकेक नाश्ता कैल्शियम और विटामिन से भरपूर है। बच्चे इसे देखकर खुश हो जाएंगे और बड़े भी मजे से खाएंगे।

पैनकेक के लिए जरूरी सामग्री

भुना मखाना, पका केला, गेहूं का आटा या ओट्स, खजूर, शहद, घी और दूध लेकर तैयार हो जाएं हेल्दी बैटर बनाने के लिए।

बैटर तैयार करना

सारी सामग्री को मिक्सी में डालकर पीसें। आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर मिलाएं। बैटर स्मूद और कॉम्पैक्ट होना चाहिए।

पैन गर्म करें

पैन में घी या बटर लगाकर मध्यम आंच पर गर्म करें। अब छोटे-छोटे पैनकेक बनाने के लिए तैयार हो जाएं।

पैनकेक सेंकना

बैटर को पैन में डालें और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंकें। सभी पैनकेक इसी तरह तैयार कर लें।

टॉपिंग और सर्व

पैनकेक के ऊपर शहद या चॉकलेट सीरप डालें। चाहें तो दो पैनकेक के बीच चॉकलेट स्प्रैड भी लगा सकते हैं।

स्वाद और पोषण

इस हेल्दी पैनकेक में मखाने, केला और नट्स से भरपूर पोषण है। बच्चों का फेवरेट और बड़े भी पसंद करेंगे।

Next Story