फिल्म कुली के प्रमोशन के दौरान श्रुति हासन ने पिता कमल हासन की लव लाइफ और अपर्णा सेन के साथ उनके प्यार का खुलासा किया।
फिल्म कुली प्रमोशन के दौरान श्रुति ने बताया कि उनके पिता कमल हासन अपर्णा सेन के प्यार में थे।
श्रुति के अनुसार कमल हासन ने अपर्णा सेन को इंप्रेस करने के लिए बंगाली सीखी थी, फिल्मों के लिए नहीं।
श्रुति ने बताया कि फिल्म हे राम में रानी मुखर्जी के किरदार का नाम अपर्णा उनके प्यार के सम्मान में रखा गया था।
कमल हासन की लव लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है और अब उनकी बेटी ने इसे खुलकर बताया।
कमल हासन ने हे राम लिखी, डायरेक्ट और प्रोड्यूस की थी, जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और नसीरुद्दीन नजर आए थे।
श्रुति हासन को अब रजनीकांत की फिल्म कुली में देखा जा रहा है, जबकि कमल हासन पिछली बार ठग लाइफ में नजर आए थे।