बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल: 4 गाड़ियां, बॉडीगार्ड और 'बॉस' वाली लाइफस्टाइल

तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में एंट्री के साथ ही अपने लाइफस्टाइल और बॉस वाली शख्सियत का जलवा दिखाया।

बिग बॉस 19 में धमाकेदार एंट्री

तान्या मित्तल ने शो में एंट्री लेते ही घरवालों और दर्शकों को चौंका दिया। उनके बोलने और स्टाइल ने सबका ध्यान खींचा।

लग्जरी लाइफस्टाइल फ्लॉन्ट

तान्या जहां भी जाती हैं, अपने साथ 5 बॉडीगार्ड और चार गाड़ियां ले जाती हैं। यह उनका शौक और स्टाइल का हिस्सा है।

बॉस कहलाना पसंद

तान्या ने कहा कि लोग उन्हें 'बॉस' कहकर बुलाते हैं और उनके घरवाले भी यही करते हैं। यह उनकी पहचान और एटीट्यूड है।

शो में तैयारी पूरी

तान्या ने 9 सूटकेस लेकर एंट्री की, ताकि उन्हें अपनी लाइफस्टाइल से किसी भी तरह का समझौता न करना पड़े।

संस्कृति और स्टाइल का कॉम्बिनेशन

उन्होंने बिग बॉस में साड़ी पहनकर एंट्री ली। तान्या का कहना है कि उन्होंने कभी अपनी संस्कृति से समझौता नहीं किया।

सोशल मीडिया और ब्रांडिंग

तान्या मित्तल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, बिजनेसवुमन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट विजेता हैं। उनका हैंडमेड लाव ब्रांड काफी लोकप्रिय है।

Next Story