R Ashwin ने IPL से लिया संन्यास, 16 साल का सफर हुआ पूरा

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की। आइए जानते हैं उनके करियर की झलक और रिकॉर्ड्स।

अश्विन का IPL सफर खत्म

16 साल के लंबे आईपीएल करियर के बाद रविचंद्रन अश्विन ने आज इस लीग से संन्यास ले लिया।

IPL करियर की शुरुआत

अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL डेब्यू किया। पहले सीजन में उन्होंने सिर्फ 2 मैच खेले।

पांच फ्रेंचाइजी में खेला

अश्विन ने CSK, RPS, PBKS, DC और RR के लिए खेलते हुए कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट चटकाए।

CSK में रिकॉर्ड

CSK के लिए 106 मैचों में अश्विन ने 97 विकेट लिए। यह उनके IPL करियर का सबसे बड़ा योगदान रहा।

आखिरी सीजन और आंकड़े

IPL 2025 में CSK के लिए उन्होंने 9 मैच खेले और 7 विकेट लिए। उनका प्रदर्शन हमेशा टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण रहा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में योगदान

अश्विन ने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 T20I मैच खेले। उनके नाम क्रमश: 537, 156 और 72 विकेट हैं।

Next Story