Bigg Boss 19 में फैमिली प्लानिंग पर चर्चा, गौरव खन्ना का दिल का हाल

बिग बॉस 19 के ताजे एपिसोड में ड्रामा भी देखने को मिला और इमोशनल मोमेंट्स भी। अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने मृदुल तिवारी से अपनी फैमिली प्लानिंग और बच्चे को लेकर दिल की बात शेयर की।

बिग बॉस 19 में बढ़ा ड्रामा

शो की शुरुआत धमाकेदार रही है। झगड़े, इमोशन्स और नए खुलासे हर एपिसोड में देखने को मिल रहे हैं।

खाने को लेकर भिड़ंत

हालिया एपिसोड में गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच खाने को लेकर जोरदार लड़ाई देखने को मिली।

अमाल मलिक का सीक्रेट

शो के बाहर अमाल मलिक एक मिस्ट्री गर्ल से सीक्रेट कंफेशन करते नजर आए, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई।

गौरव की ख्वाहिश

गौरव खन्ना ने मृदुल तिवारी से कहा कि वह बच्चा चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी की सोच इससे अलग है।

पत्नी की सोच अलग

गौरव ने कहा बच्चा बड़ी जिम्मेदारी है। अगर दोनों काम करेंगे तो बच्चे की देखभाल सही तरह से नहीं हो पाएगी।

घर में दाल पर विवाद

दाल खाने को लेकर भी विवाद हुआ। नेहल, जीशान और अमाल ने गौरव पर ज्यादा दाल खाने और बॉसी व्यवहार का आरोप लगाया।

Next Story