शोले की बसंती बनीं हेमा मालिनी ने अपने रिजर्व नेचर और सेट पर बिहेवियर पर बड़ा खुलासा किया। जानिए क्यों हीरो उन्हें एरोगेंट समझते थे।
हेमा मालिनी का बसंती का किरदार इंडियन सिनेमा के सबसे चुलबुले और बोल्ड कैरेक्टर्स में गिना जाता है।
हेमा को डर था कि बसंती की लगातार बकबक कहीं दर्शकों को इरिटेट न कर दे। लेकिन लोगों ने इसे खूब पसंद किया।
हेमा ने कहा कि असल जिंदगी में वह बहुत रिजर्व और शांत स्वभाव की थीं।
सेट पर ज्यादा न बोलने की वजह से कई हीरोज ने उन्हें एरोगेंट समझ लिया, जबकि असल में वह बहुत शर्मीली थीं।
हेमा बोलीं कि जब बात करने की जरूरत न हो तो चुप रहना ही बेहतर है। इसलिए उन्होंने खामोशी चुनी।
हेमा ने मुस्कुराकर कहा कि धर्मेंद्र संग वह खूब बातें करती थीं क्योंकि शूटिंग के बाहर मिलने का मौका कम मिलता था।