हेमा मालिनी ने खोला राज: क्यों हीरो समझते थे उन्हें घमंडी?

शोले की बसंती बनीं हेमा मालिनी ने अपने रिजर्व नेचर और सेट पर बिहेवियर पर बड़ा खुलासा किया। जानिए क्यों हीरो उन्हें एरोगेंट समझते थे।

शोले में आइकॉनिक बसंती

हेमा मालिनी का बसंती का किरदार इंडियन सिनेमा के सबसे चुलबुले और बोल्ड कैरेक्टर्स में गिना जाता है।

मेरी सबसे बड़ी चिंता

हेमा को डर था कि बसंती की लगातार बकबक कहीं दर्शकों को इरिटेट न कर दे। लेकिन लोगों ने इसे खूब पसंद किया।

असल जिंदगी में बिल्कुल उलट

हेमा ने कहा कि असल जिंदगी में वह बहुत रिजर्व और शांत स्वभाव की थीं।

क्यों समझे गए घमंडी

सेट पर ज्यादा न बोलने की वजह से कई हीरोज ने उन्हें एरोगेंट समझ लिया, जबकि असल में वह बहुत शर्मीली थीं।

बिना मतलब क्यों बोलूं

हेमा बोलीं कि जब बात करने की जरूरत न हो तो चुप रहना ही बेहतर है। इसलिए उन्होंने खामोशी चुनी।

धरम जी संग रहा खास बॉन्ड

हेमा ने मुस्कुराकर कहा कि धर्मेंद्र संग वह खूब बातें करती थीं क्योंकि शूटिंग के बाहर मिलने का मौका कम मिलता था।

Next Story