70-80 के दशक में अमिताभ बच्चन की फिल्मों के पॉपुलर विलेन माणिक ईरानी ने धूम मचाई थी। लेकिन 37 साल की उम्र में हुई उनकी रहस्यमयी मौत अब भी एक राज है।
जैकी श्रॉफ की फिल्म हीरो में बिल्ला के रोल से माणिक ईरानी ने जबरदस्त पहचान बनाई और विलेन के रूप में छा गए।
त्रिशूल, दीवार, शान, मर्द और डॉन जैसी फिल्मों में उन्होंने बिग बी के साथ विलेन और बॉडी डबल का किरदार निभाया।
दारा सिंह से प्रभावित माणिक पहलवानी और बॉक्सिंग करते थे। एमबी शेट्टी की नजर उन पर पड़ी और फिल्मी सफर शुरू हुआ।
लंबे, एथलेटिक और बिग बी जैसे दिखने वाले माणिक ने कई फिल्मों में अमिताभ का डबल बनकर काम किया।
फिल्मों से पहचान पाने के बाद माणिक शराब की लत में डूबते चले गए। धीरे-धीरे उनकी ज़िंदगी पटरी से उतर गई।
16 जून 1991 को मात्र 37 साल की उम्र में माणिक की मौत हो गई। एक्सीडेंट, आत्महत्या या शराब– कारण आज तक रहस्य है।