सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: इस दशहरा होगी धड़कनों की टक्कर

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांस-कॉमेडी ड्रामा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीज़र आ चुका है, जो परिवार, प्यार और मजेदार ट्विस्ट से भरपूर है।

बाहुबली स्टाइल में वरुण धवन

टीज़र की शुरुआत वरुण धवन के बाहुबली अवतार से होती है, जिससे मजेदार माहौल क्रिएट होता है।

सनी संस्कारी की दमदार पहचान

वरुण धवन हैंडसम लुक और पैंट-शर्ट में, “मेरा नाम है सनी संस्कारी” कहकर अपनी यूनिक स्टाइल दिखाते हैं।

जाह्नवी कपूर का गॉर्जियस रेड साड़ी लुक

जाह्नवी कपूर खुली जुल्फों के साथ, रेड साड़ी में मैजिकल एंट्री लेती हैं, जिससे रोमांस का तड़का लगता है।

स्टार पावर का धमाल

सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और अभिनव शर्मा की एंट्री टीज़र में चार चांद लगा देती है।

सोनू निगम का शानदार गाना

बैकग्राउंड में ‘तुझे लागे ना नजरिया’ की मधुर आवाज टीज़र को और स्पेशल बनाती है।

रिलीज डेट और धमाकेदार मुकाबला

फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी और ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी।

Next Story