जब बिग बॉस हाउस में छा गए विदेशी सितारे

बिग बॉस के घर में जब-जब इंटरनेशनल सेलेब्रिटी आए, तब-तब शो में तड़का लग गया—कभी किसी ने रोमांस से सनसनी मचाई तो कभी किसी ने बोल्ड अंदाज से सबका ध्यान खींचा।

अब्दु रोज़िक की मासूमियत

बिग बॉस 16 में तजिकिस्तान से आए अब्दु रोज़िक ने अपनी क्यूटनेस और मस्ती से सभी को दीवाना बना दिया था।

पामेला एंडरसन का ग्लैमरस धमाल

बिग बॉस 4 में हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन की एंट्री से शो की टीआरपी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

वीना मलिक और अश्मित का रोमांस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और अश्मित पटेल की केमिस्ट्री सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही और फैंस ने उन्हें खूब ट्रेंड किया।

जद हदीद का बोल्ड किस

बिग बॉस ओटीटी में लेबनानी मॉडल जद हदीद ने अकांक्षा पुरी को ऑन-स्क्रीन किस कर कंट्रोवर्सी बना दी थी।

क्लाउडिया सिएसला की खूबसूरती

पोलिश-जर्मन मॉडल क्लाउडिया सिएसला अपनी स्टाइल और दोस्ताना व्यवहार से दर्शकों की फेवरेट बन गई थीं।

सनी लियोनी का सुपरहिट सफर

बिग बॉस 5 में आई कनाडा की सनी लियोनी ने सादगी और स्वीट अंदाज से दर्शकों का दिल जीतकर बॉलीवुड का दरवाजा खोल दिया।

Next Story