ऋतिक रोशन ने छिप-छिपकर किए थे आंसू, 25 साल पहले सफलता को समझा बोझ

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की सफलता के बाद परेशानियों से जूझते हुए कई महीने छिपकर रोए थे। जानिए उनका संघर्ष।

धमाकेदार डेब्यू

ऋतिक ने 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में धमाल मचा दिया और रातोंरात स्टार बन गए।

अचानक मिली छोटी बड़ी फैंस की भीड़

फिल्म की सफलता के कुछ महीनों बाद ऋतिक पर फैंस का दबाव बढ़ा, जिससे वो घबरा गए।

छिप-छिपकर रोना पड़ा

लगातार सबका ध्यान और मिलने वालों की भीड़ से ऋतिक इतने असहज हुए कि कमरे में जाकर छिपकर रोए।

पिता राकेश रोशन का सहारा

ऋतिक ने पिता राकेश रोशन से अपनी परेशानियां बताईं, जिन्होंने उन्हें समझाया और संभाला।

सफलता को आशीर्वाद माना

राकेश ने ऋतिक को सिखाया कि सफलता को बोझ नहीं बल्कि आशीर्वाद समझना चाहिए।

25 साल बाद भी ऋतिक ‘कहो ना प्यार है’ के अनुभव को याद कर उस घबराहट को महसूस करते हैं।

Type here description

Next Story