सितंबर 2025: बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही फिल्में

सितंबर में बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा का जबरदस्त तड़का होगा। जानिए पूरी लिस्ट और क्लैश की तारीखें।

5 सितंबर - सिनेमा का बड़ा दिन

‘बागी 4’, ‘मिराई’, ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और हॉरर ‘कंजूरिंग’ जैसी कई फिल्में इसी दिन रिलीज होंगी।

‘बागी 4’ में टाइगर का धमाका

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ अपने जबरदस्त एक्शन और स्टंट्स से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है।

थ्रिलर और सस्पेंस की ‘द बंगाल फाइल्स’

बंगाल की राजनीति और सच्चाइयों पर आधारित यह फिल्म काफी चर्चित हो रही है।

12 सितंबर - मिड-मंथ का एंटरटेनमेंट पैकेज

‘जुगनुमा’, ‘एक चतुर नार’, ‘हीरो एक्सप्रेस’ और ‘लव इन वियतनाम’ जैसी फिल्में इस दिन मूवीगोर्स के लिए खास होंगी।

19 सितंबर - क्लैश का दिन

‘निशांची’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी और दिलचस्प मुकाबला होगा।

दर्शकों के लिए हैरान करने वाला महीना

सितंबर में हर जॉनर की फिल्मों का त्योहार है, जिसमें मनोरंजन और वायरल होने की पूरी संभावना है।

Next Story