टी20 इंटरनेशनल के टॉप 5: सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट में भारत के रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 159 मैच खेले हैं। जानिए रोहित के साथ अन्य टॉप 5 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और उनके रिकॉर्ड।

रोहित शर्मा - भारत

159 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा ने 4231 रन बनाए, 5 शतक लगाए और टी20 की दुनिया में छाए।

पॉल स्टर्लिंग - आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग ने 151 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, 3669 रन बनाए और गेंदबाजी में 20 विकेट लिए।

जॉर्ज डॉकरेल - आयरलैंड

ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल ने 145 मैचों में 1194 रन और 83 विकेट झटके, टीम का भरोसा बने।

महमुदुल्लाह - बांग्लादेश

141 मैच खेलने वाले महमुदुल्लाह ने 2444 रन बनाए और 41 विकेट लेकर ऑलराउंडर की भूमिका निभाई।

जोस बटलर - इंग्लैंड

137 मैच खेलने वाले बटलर ने 3700 रन बनाए, 78 कैच पकड़े और विकेटकीपिंग भी की।

टी20 क्रिकेट के महारथी

ये खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बड़ी उपलब्धियों से इतिहास रच चुके हैं।

Next Story