ऑस्कर तक पहुंची फिल्म होमबाउंड की मुंबई स्क्रीनिंग में विशाल जेठवा रो पड़े। मां ने गले लगाकर संभाला, वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया।
मुंबई में नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे और माहौल बेहद भावुक रहा।
रेड कार्पेट पर पहुंचते ही विशाल की आंखों में आंसू आ गए। कैमरों के सामने उनका भावनात्मक चेहरा देखकर सभी हैरान रह गए।
विशाल को रोते देख उनकी मां प्रीति जेठवा ने आगे बढ़कर गले लगाया। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
सोशल मीडिया पर फैंस ने विशाल की एक्टिंग की तारीफ की और कहा कि उनमें अगला इरफान खान बनने की क्षमता है।
होमबाउंड जातीय और सामाजिक भेदभाव से जूझते दो ग्रामीण दोस्तों की कहानी है। कान्स में फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
टीवी शो महाराणा प्रताप से शुरुआत करने वाले विशाल ने मर्दानी 2, सलाम वेंकी और टाइगर 3 में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं।