पहली बार खेलेंगे IPL, साउथ अफ्रीका लीग में 12 मैच में 14 विकेट लिए थे
2021 में खेला था आखिरी टी–20 इंटरनेशनल मैच
मगाला ने 2021 में साउथ अफ्रीका के लिए कोई टी-20 नहीं खेला है। आखिरी टी-20 उन्होंने पाकितान के खिलाफ 16 अप्रैल 2021 में खेला था। लेकिन, वे लगातार टी-20 खेल रहे है
डेथ बॉलिंग एक्सपर्ट है मगाला
मागला डेथ बॉलर के रूप में कारगर माने जाते है। साथ ही वे पॉवरप्ले में विकेट निकालने में भी माहिर है। साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने अपने टी20 करियर में दो अर्धशतक लगाए हैं।
चेन्नई का पहला मुकाबला गुजरात से
चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 के पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी, हालांकि, मागाला नेथरलैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त रहेंगे, इस कारण उनका पहले मैच से उपलब्ध रहना मुश्किल है।