रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हराया, शाहीन अफरीदी प्लेयर ऑफ द मैच
अब्दुल्ला और शाहीन के अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर टीम के ओपनर फखर जमान और मिर्जा बेग ने अपनी टीम को धीमी लेकिन स्थिर शुरुआत दी, इससे पहले बेग 4.3 ओवर के स्कोर पर आउट हो गए।
रीले रूसो ने मारे 32 बाल में 52 रन
200 रनों का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत काफी अच्छी रही और उसने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बनाए। रीले रूसो तीसरे नंबर पर आए।
कलंदर्स को मिलेंगे 3.4 करोड़ रुपए
विजेता टीम लाहौर कलंदर्स को 3.4 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं रनर-अप टीम को 1.4 करोड़ रुपए (4.8 करोड़ पाकिस्तानी रुपए) मिलेंगे।