नकी बॉडी पर अब 12 टैटू; RCB कैंप पहुंचे, फ्रेंचाइज ने शेयर की फोटो
RCB के लिए 223 मैच खेल चुके है कोहली
विराट कोहली अब तक RCB के लिए कुल 223 मैच खेल चुके है। IPL के पहले सीजन से ही वे RCB से जुड़े है। उन्होंने 2021 सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।
हर सीजन रहता हूं उत्साहित- कोहली
पिछले दिनों WPL के दौरान विराट कोहली ने RCB की विमेंस टीम से मुलाकात की थी। इस दौरान कोहली IPL में अपने संघर्षों के बारे में बातचीत करते नजर आए थे। कोहली वीडियो में कहते दिख रहें है,
अगर मैं IPL जीतूंगा तो ही खुशी से मर सकूंगा। ऐसा नहीं होता है।
कोहली ने आगे कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे फैंस हैं। यह इस वजह से क्योंकि हम RCB के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह हमारे फैंस के लिए सबसे बड़ी बात है।