सब्र का फल मीठा, एशियाड-ओलिंपिक में मददगार होगा होम क्राउड का प्रेशर
सवाल: 4-5 वर्ल्ड कप के बाद मेडल आया है, क्या कहेंगी?
सबसे ज्यादा खुशी घरेलू फैंस की थी कि फैंस इतनी बड़ी संख्या में आकर मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। लोग जैसे नारे लगाकर चियर कर रहे थे, मुझे बहुत अच्छा लग रहा था।
दो-तीन साल के अप-डाउन के बाद अच्छी वापसी हुई है। इसे कैसे देखती हैं?
पिछले साल भी एशियन चैंपियनशिप जीती थी, नेशनल में भी मेडल आए थे। ऐसा नहीं है कि मैं शूटिंग से पूरी तरह हट गई थी। इतना कहूंगी कि इस मेडल के बाद अच्छा महसूस कर रही हूं और ग्रो कर रही हूं।
मनु खुद को कैसे तैयार कर रही हैं?
अभी कुछ खास प्लान्स नहीं हैं। इसके बाद बीजिंग एशियाड को ही प्लान करना है, जैसी प्लानिंग होती, वैसी तैयारी करेंगे।