जस्थान रॉयल्स ने जयपुर में 68% मैच जीते

14 में से 5 मुकाबले सवाई मान सिंह स्टेडियम में होंगे, बटलर-सैमसन को रास आएगी होम पिच

31 मार्च से IPL 2023 का रोमांच शुरू हो जाएगा। IPL का यह 16वां सीजन होगा

इस सीजन में भी पिछली बार की फाइनलिस्ट टीम राजस्थान रॉयल्स पर सभी की निगाहें होंगी। पिछले साल ऑरेंज और पर्पल कैप हासिल करने वाले राजस्थान के दोनों खिलाड़ी जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल भी इस साल टीम का हिस्सा होंगे।

SMS स्टेडियम की पिच होगी बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग

IPL के रोमांच को बनाए रखने के लिए SMS स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम में कुल 9 पिच हैं, जिनमें से 6 पिच टीमों की प्रैक्टिस के लिए हैं। 3 पिचों पर राजस्थान रॉयल्स के मैच होंगे।

जयपुर में राजस्थान ने 47 में से 32 मुकाबले जीते

यल्स के लिए जयपुर में खेलना इसलिए खास है क्योंकि राजस्थान रॉयल्य का जयपुर में परफॉरमेंस अच्छा रहा है। यहां रॉयल्स ने 68 प्रतिशत से ज्यादा मुकाबले जीते हैं। ऐसे में पिछली बार की फाइनलिस्ट रॉयल्स के लिए माना जा रहा है कि वह जयपुर में 5 में से कम से कम 4

Next Story