2022 में सट्टेबाजी, भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग

संस्था ने 32 पेज की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसका शीर्षक '2022 में सट्टेबाजी, भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग' है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में 92 देशों में आयोजित 12 खेल के 1212 मैच ऐसे रहे, जिनमें सट्टेबाजी, भ्रष्टाचार या फिक्सिंग हुई

करप्शन, फिक्सिंग में क्रिकेट छठे स्थान पर

रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल का खेल करप्शन के मामले में सबसे आगे रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2022 के 1212 मैचों की लिस्ट में फुटबॉल (775 मैच) टॉप पर है

Next Story