PSL में राइली रूसो का सबसे तेज शतक

पेशावर ने दिया 243 रन का टारगेट, मुल्तान ने 5 बॉल रहते चेज किया

बाबर-अयूब का अर्धशतक

पेशावर जल्मी ने आक्रामक शुरुआत की। ओपनिंग करने उतरे सलीम अयूब और कप्तान बाबर आजम के बीच 70 गेंद में 134 रन की पार्टनरशिप हुई। सलीम अयूब में 33 बॉल में 58 रन बनाए

राइली का शतक पोलार्ड ने दिया साथ

242 रन का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग करने उतरे शान मसूद 5 और कप्तान मोहम्मद रिजवान 7 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद राइली रूसो और कीरोन पोलार्ड ने पारी को संभाला। रूसो और पोलार्ड के बीच 43 बॉल में 99 रन की पार्टनरशिप हुई। प

मुल्तान टेबल में तीसरे स्थान पर

जीत के साथ ही मुल्तान 9 मैच के बाद 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है। वहीं पेशावर 9 मैच के बाद 8 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। लाहौर कलंदर 14 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं, इस्लामाद यूनाइटेड 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।

Next Story