बॉक्सर स्वीटी बूरा के घर हिसार में जश्न:

गोल्ड जीत फोन कर बोली- पापा मैंने वादा पूरा किया, फाइनल के वक्त मां करती रही पूजा

मां का सपना ओलिंपिक जीते बेटी

स्वीटी के मेडल जीतने की खुशी पर उसकी मां सुरेश कुमारी ने बताया कि जब उसका फाइनल मुकाबला चल रहा था तो वह पूरा समय पूजा में लगी रही। मैच जीतने के बाद ही उसने पूजा की।