सुबह गुम हुए केदार जाधव के पिता शाम को मिले

मेमोरी लॉस की बीमारी है , पुणे में मॉर्निंग वॉक के दौरान लापता हुए थे

शाम को मिले

लापता होने के कुछ घंटे के बाद ही केदार जाधव के पिता मिल गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महादेव जाधव मुंधवा इलाके में पाए गए थे। वहीं, मुंधवा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर अजीत लकड़े ने कहा कि उनकी हालत ठीक है और उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया है।

रिपोर्ट में बताया - पार्किंग से बाहर चले गए थे

पुलिस के मुताबिक केदार जाधव ने पोइलिस रिपोर्ट में लिखाया था कि, मेरे पिता महादेव जाधव हमारे घर से सुबह 11.45 बजे से लापता हैं। मैं अपने पिता और मां मंदाकिनी के साथ सिटी प्राइड थिएटर के पास कोथरूड में रहता हूं।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे है जाधव

2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले केदार जाधव इस समय भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे है। उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी-20 खेले है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे है जाधव

2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले केदार जाधव इस समय भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे है। उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी-20 खेले है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

Next Story