फ्रेंडली मुकाबले में क्युरासाओ को हराया, हैट्रिक के साथ ही मेसी के 100 इंटरनेशनल गोल पूरे
मेसी वर्ल्ड फुटबॉल में तीसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले खिलाडी है। अर्जेंटीना में वे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडी है। उनके पीछे गेब्रियल बतिस्तुता के 56 और सर्जियो एगुएरो के 41 गोल है। में एकतरफा मेसी अपने देश के दूसरे खिलाड़ियों से गोल के
फीफा रैंकिंग में 86वें स्थान की टीम कुराकाओ, केवल 20 मिनट ही अपने आप को बचा सकी। 20वें मिनट में मेसी ने लो सेस्लो से एक पास लिया और बॉक्स के अंदर खूबसूरत शॉट खेल कर गोल स्कोर कर दिया।इसके बाद ही 23वें मिनट में गोंजालेज ने गोल दाग दिया।
मैच के बाद 42 हजार फैंस की मौजूदगी में मेसी को 100 गोल पूरे करने पर अवार्ड दिया गया। इसके बाद अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में फैंस के सामने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिखाई और सेलिब्रेट किया।