वनडे में 17 बार 400+ स्कोर बने; 5 साल में 1400+ T20I खेले गए
2003 में इंग्लैंड के 'ट्वेंटी-20 कप' में पहली बार टी-20 मैच खेला गया, जो आगे चलकर '''नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट' बना। 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 इंटनरेशनल हुआ। 2 साल बाद साउथ अफ्रीका में इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप खेला गया
आंकड़ों पर नजर डालें तो 2003 से 2007 तक 221 टेस्ट, 733 वनडे और 50 टी-20 मैच खेले गए। 2008 से 2012 के 5 सालों में 212 टेस्ट, 654 वनडे और 248 टी-20 हुए। उसके बाद के 5 सालों में 222 टेस्ट, 631 वनडे और 338 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए। इस दौरान टी-20 की टीमें भ
15 मार्च 1877 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। तब के ज्यादातर टेस्ट ड्रॉ ही होते थे। पहले टेस्ट मैच के 96 साल बाद 1971 में वनडे क्रिकेट आया, जिसने टेस्ट की रफ्तार बढ़ाई। लेकिन टी-20 क्रिकेट आने के बा