IPL के ओपनिंग मैच से पहले अहमदाबाद में तेज बारिश

CSK के मुकेश चौधरी टूर्नामेंट से बाहर; अंडर-19 स्टार आकाश सिंह करेंगे रिप्लेस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ओपनिंग मैच से एक दिन पहले अहमदाबाद में तेज बारिश हुई।

दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस रोकनी पड़ी। शुक्रवार को गुजरात टाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान भी हल्की बारिश की संभावनाएं हैं।

ओपनिंग मैच में बारिश की आशंका

वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को मैच के दौरान भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। गुरुवार देर रात को करीब 8 बजे बारिश शुरू हुई। इस कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ियों को अपनी फाइनल प्रैक्टिस बीच में ही रोकनी पड़ी।

मुकेश चौधरी टूर्नामेंट से बाहर

CSK के लेफ्ट आर्म पेसर मुकेश चौधरी स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुकेश महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में ही IPL डेब्यू किया था। टीम के लिए 13 मैचों में उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए थे।

Next Story