नरेंद्र मोदी स्टेडियम धोनी...धोनी से गूंजा

तुषार देशपांडे बने IPL के पहले इम्पैक्ट प्लेयर, कैच लेने में विलियमसन ​​​​​घायल; देखें टॉप मोमेंट्स

मोईन अली रिव्यू में बचे, एक गेंद बाद आउट

पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स के मोईन अली ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में राशिद खान ने उन्हें पैड पर गेंद मारी। अंपायर ने मोईन को LBW करार दिया, लेकिन DRS में वह बच गए।

गिल और विजय शंकर ने लिया नो बॉल और वाइड पर रिव्यू

IPL में पहली बार वाइड और नो बॉल पर रिव्यू लेने का नियम आया है। गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल ने इसे सबसे पहले यूज किया। 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर CSK के राजवर्धन हैंगरगेकर ने ओवर की दूसरी बाउंसर फेंकी। अंपायर ने नो बॉल नहीं दी। इस पर गिल ने रिव्यू लिया,

कैच लेने में इंजर्ड हुए केन विलियमसन

गुजरात टाइटंस के बैटर केन विलियमसन पहली पारी में बाउंड्री लाइन पर कैच लेने की कोशिश में इंजर्ड हो गए। 13वें ओवर की तीसरी बॉल गुजरात के जोशुआ लिटिल ने शॉर्ट पिच फेंकी। चेन्नई के गायकवाड ने शॉट खेला, बॉल मिड-विकेट की ओर गई। बाउंड्री पर खड़े विलियमसन ने ज