IPL-2023 का पहला डबल हेडर आज:

पंजाब से भिड़ेगी कोलकाता; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स

KKR 2 बार की चैंपियन

नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने टूर्नामेंट में 2 खिताब जीते हैं। 15 में से 7 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और तीन बार फाइनल भी खेला। पिछले सीजन टीम 14 में से 6 ही मैच जीत सकी। इस कारण उन्हें 7वें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करन

पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और लॉकी फर्ग्यूसन में से हो सकते हैं

इनके अलावा नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर और उमेश यादव जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

पंजाब ने एक ही बार फाइनल खेला

शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम टूर्नामेंट में एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। 15 में से 2 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और एक ही बार फाइनल खेला। 2014 के फाइनल में टीम को KKR ने ही हराया था। पिछले सीजन टीम 14 में से टीम 7 मैच जीतकर छठे नंबर पर

Next Story