केन विलियमसन IPL के पूरे सीजन से बाहर:

पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ घुटने में लगी थी चोट

IPL के पहले मुकाबले के बाद ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है

टीम के स्टार प्लेयर केन विलियमसन घुटने की चोट की वजह से IPL से बाहर हो गए हैं। फ्रैंचाइज गुजरात टाइटंस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने कहा कि, टूर्नामेंट से उन्हें इतनी जल्दी जाते देख बुरा लग रहा है

आशा है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे। केन चोट की वजह से अब वापस अपने देश न्यूजीलैंड लौटेंगे जहां वे आगे का असेसमेंट कराएंगे। शुक्रवार को IPL के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बाउंड्री लाइन पर कैच लेने की कोशिश में विलियमसन चोटिल हो गए थे।

टीम के प्लेयर उठा कर ड्रेसिंग रूम में ले गए

13वें ओवर की तीसरी बॉल गुजरात के जोशुआ लिटिल ने शॉर्ट पिच फेंकी। चेन्नई के गायकवाड ने शॉट खेला, बॉल मिड-विकेट की ओर गई। बाउंड्री पर खड़े विलियमसन ने जंप मारकर कैच लेने की कोशिश की। विलियमसन ने छक्का तो नहीं होने दिया, लेकिन अपना घुटना इंजर्ड करा लिया।

Next Story