उमरान ने 149+ की स्पीड से बिखेरे स्टंप्स

बोल्ट की बेहतरीन यॉर्कर, होल्डर ने पकड़ा शानदार डाइविंग कैच; SRH-RR मैच के मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को 2 मुकाबले खेले गए।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। राजस्थान के 3 बैटर्स ने फिफ्टी जड़ी और युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए।

काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे खिलाड़ी

IPL में रविवार को हैदराबाद और राजस्थान टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र निधन हो गया। ऑलराउंडर दुर्रानी ने भारत के लिए 29 टेस्ट में 1202 रन बनाने के साथ 75 विकेट भी लिए।

उमरान ने बिखेरे पड्डिकल के स्टंप्स

पहली पारी में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक ने 149 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। 15वें ओवर की इस बॉल पर राजस्थान के बैटर देवदत्त पड्डिकल खड़े ही रह गए और बॉल स्टंप्स को चीरती हुई चली गई। उमरान ने मैच के 3 ओवरों में 32 रन दिए। वहीं पड्डिक

Next Story