IPL-WTC फाइनल से बाहर हो सकते हैं श्रेयस

इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से बाहर हो सकते हैं। पीठ में दर्द के चलते श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट और वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए चांस हैं पर WTC और IPL मुश्किल

IPL के मैच 31 मार्च से शुरू होंगे। ये टूर्नामेंट मई के आखिर तक चलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा।

IPL फ्रेंचाइजी KKR ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा, कप्तान की तलाश शुरू

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में KKR ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन भले ही अय्यर की कप्तानी में KKR अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया था।

चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे नहीं खेले, लौटे तो फिर चोटिल हुए

चोट के कारण ही अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेले थे। उन्होंने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया था।

Next Story