5 IPL मैच में 9 इम्पैक्ट प्लेयर-6 फ्लॉप:

नवदीप ने 2 ओवर में 35 रन लुटा दिए, पावर हिटर अमन 5 गेंदों पर 4 रन बना पाए

आईपीएल-16 पिछले 15 सीजन से बदला हुआ है। इस बार मैदान पर एक टीम की ओर से 11 की जगह 12 खिलाड़ी मैच में नजर आ रहे हैं।

12वां खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर है, जिसे टीमें मैच पलटने के लिए मैदान पर ला सकती हैं। रविवार तक 5 मैच में 10 में से 9 टीमें इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर चुकी हैं।

आईपीएल-16 पिछले 15 सीजन से बदला हुआ है। इस बार मैदान पर एक टीम की ओर से 11 की जगह 12 खिलाड़ी मैच में नजर आ रहे हैं।

12वां खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर है, जिसे टीमें मैच पलटने के लिए मैदान पर ला सकती हैं। रविवार तक 5 मैच में 10 में से 9 टीमें इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर चुकी हैं।

सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर नहीं उतारा।

सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर नहीं उतारा।

सोमवार को लखनऊ के आयुष बडोनी चेन्नई के खिलाफ आवेश खान की जगह आए थे

बडोनी ने 18 बॉल में 23 रन बनाए, लेकिन एक भी बाउंड्री स्कोर नहीं कर पाए। LSG को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम 12 रन से मैच हार गई।

Next Story