आईपीएल-16 पिछले 15 सीजन से बदला हुआ है। इस बार मैदान पर एक टीम की ओर से 11 की जगह 12 खिलाड़ी मैच में नजर आ रहे हैं।
12वां खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर है, जिसे टीमें मैच पलटने के लिए मैदान पर ला सकती हैं। रविवार तक 5 मैच में 10 में से 9 टीमें इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर चुकी हैं।