आखिरी लीग मैच में यूपी को 5 विकेट से हराया; यूपी-मुंबई के बीच एलिमिनेटर 24 मार्च को
दिल्ली कैपिटल्स ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा।
लैनिंग-शेफाली ने दिलाई मजबूत शुरुआत
कप्तान मेग लैनिंग (39 रन) और शेफाली वर्मा (21 रन) ने 138 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 बॉल पर 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
आखिरी लीग मैच के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर रही।
मुंबई के ही समान 12 अंक हैं, लेकिन टीम ने बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल का टिकट हासिल किया। लीग में दिल्ली का रन रेट 1.856 रहा, जबकि मुंबई का 1.711 रहा।
लैनिंग-शेफाली ने दिलाई मजबूत शुरुआत
कप्तान मेग लैनिंग (39 रन) और शेफाली वर्मा (21 रन) ने 138 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 बॉल पर 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की।