BBL 2024-25: आठ टीमों के बीच ट्रॉफी की जंग

आज, 15 दिसंबर से बिग बैश लीग (BBL) के 14वें सीजन का आगाज होगा और इस बार कुल आठ टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।

BBL 2024-25 से जुड़ी अहम जानकारी

इस सीजन में कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे।नॉकआउट गेम्स 21, 22 और 24 जनवरी को होंगे, जबकि फाइनल 27 जनवरी को खेला जाएगा।

मैचों का प्रसारण

बीबीएल 2024-25 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होंगे। डबल-हेडर फिक्स्चर 12:35 और 3:45 बजे से शुरू होंगे। भारत में इन मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी।

एडिलेड स्ट्राइकर्स

कप्तान: मैट शॉर्ट; प्रमुख खिलाड़ी: ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, ओली पोप

ब्रिस्बेन हीट

कप्तान: उस्मान ख्वाजा; प्रमुख खिलाड़ी: मार्नस लाबुशेन, कॉलिन मुनरो, जिमी पीरसन

होबार्ट हुर्रिकानेस

कप्तान: नाथन एलिस; प्रमुख खिलाड़ी: टिम डेविड, बेन मैकडरमॉट, क्रिस जॉर्डन

मेलबर्न रेनेगेड्स

कप्तान: विल सदरलैंड; प्रमुख खिलाड़ी: मार्कस हैरिस, एडम जैम्पा, नाथन लियोन

मेलबर्न स्टार्स

कप्तान: मार्कस स्टोइनिस; प्रमुख खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, स्कॉट बोलैंड, सैम हार्पर

पर्थ स्कॉर्चर्स

कप्तान: एश्टन टर्नर; प्रमुख खिलाड़ी: जेसन बेहरेनडोर्फ, मिच मार्श, झे रिचर्डसन

सिडनी सिक्सर्स

कप्तान: मोइजेस हेनरिक्स; प्रमुख खिलाड़ी: स्टीवन स्मिथ, जॉर्डन सिल्क, मिच पेरी

सिडनी थंडर

कप्तान: डेविड वॉर्नर, प्रमुख खिलाड़ी: लियाम हैचर, क्रिस ग्रीन, शेरफेन रदरफोर्ड

Next Story