सुरेश रैना ने की प्रधानमंत्री से बड़ी अपील – बोले, "विराट कोहली को भारत रत्न मिलना चाहिए!" जानिए क्यों उन्होंने की इतनी बड़ी मांग।
सुरेश रैना ने सरकार से की अपील — कहा, विराट को क्रिकेट में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए मिलना चाहिए भारत रत्न।
सिर्फ सचिन तेंदुलकर को 2014 में मिला था भारत रत्न — खेल क्षेत्र के पहले और अब तक इकलौते खिलाड़ी।
रैना बोले, “विराट ने टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, क्रिकेट में किया असाधारण योगदान।”
123 टेस्ट, 9230 रन, 30 शतक — कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते। क्या ये भारत रत्न के लिए काफी नहीं?
12 मई 2025 को विराट ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा — बोले, “खेल ने मुझे जिंदगी के सबक सिखाए।”
क्या विराट को भारत रत्न मिलना चाहिए? देश की जनता और फैंस में उठने लगी ये मांग।