UAE ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश को T20I सीरीज में 2-1 से हरा दिया। शारजाह में खेला गया तीसरा मैच बना इतिहास
UAE ने बांग्लादेश को 3 मैचों की T20I सीरीज में 2-1 से हराकर रचा इतिहास – पहली सीरीज जीत
बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली ने केवल 7 रन देकर 3 विकेट झटके – बांग्लादेश की कमर तोड़ दी
68 रनों की नाबाद पारी खेलकर अलीशान शराफू ने UAE को जीत की दहलीज़ पार कराई।
41 रनों की तेज़ पारी खेलकर आसिफ खान ने बांग्लादेश पर दबाव बना दिया।
अलीशान और आसिफ ने मिलकर बनाए 68 रन, बांग्लादेश की हार की कहानी यहीं लिखी गई।
इस ऐतिहासिक जीत से UAE की टीम को मिला आत्मविश्वास, और क्रिकेट जगत को एक बड़ा संदेश