MI vs DC के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली और एक साथ दो रिकॉर्ड्स को टच किया – T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड और सचिन तेंदुलकर का IPL अवॉर्ड रिकॉर्ड।
MI ने DC को 59 रन से हराया, और मैच के हीरो बने Suryakumar Yadav अपनी 73 रनों की धमाकेदार पारी के साथ।
सूर्या ने लगातार 13 T20 पारियों में 25+ रन बनाकर टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
13 मैचों में 583 रन, 72 का औसत और 170+ स्ट्राइक रेट – ऑरेंज कैप रेस में भी शामिल।
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वालों में सूर्या ने सचिन को पीछे छोड़ दिया।
रोहित, पोलार्ड, बुमराह के बाद अब सूर्या भी लिस्ट में टॉपर्स में शामिल!
MI ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है और सूर्या की फॉर्म देखकर लग रहा है – अभी और रिकॉर्ड टूटेंगे