Suryakumar Yadav: सचिन से आगे, T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर

MI vs DC के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली और एक साथ दो रिकॉर्ड्स को टच किया – T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड और सचिन तेंदुलकर का IPL अवॉर्ड रिकॉर्ड।

सूर्या ने उड़ाया दिल्ली का धुआं

MI ने DC को 59 रन से हराया, और मैच के हीरो बने Suryakumar Yadav अपनी 73 रनों की धमाकेदार पारी के साथ।

T20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

सूर्या ने लगातार 13 T20 पारियों में 25+ रन बनाकर टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

IPL 2025 में सूर्या का जलवा

13 मैचों में 583 रन, 72 का औसत और 170+ स्ट्राइक रेट – ऑरेंज कैप रेस में भी शामिल।

सचिन को छोड़ा पीछे

IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वालों में सूर्या ने सचिन को पीछे छोड़ दिया।

MI के टॉप POTM प्लेयर

रोहित, पोलार्ड, बुमराह के बाद अब सूर्या भी लिस्ट में टॉपर्स में शामिल!

Next Stop – प्लेऑफ का मैदान

MI ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है और सूर्या की फॉर्म देखकर लग रहा है – अभी और रिकॉर्ड टूटेंगे

Next Story