GT का उलटा दांव! गिल की चाल पड़ी भारी?

गुजरात टाइटंस को लखनऊ के खिलाफ मिली करारी हार, शुभमन गिल ने खुद बताया प्लेऑफ से पहले की गई एक बड़ी गलती

GT को 33 रन से करारी शिकस्त

लखनऊ सुपरजायंट्स ने 235 रन ठोक दिए, जवाब में गुजरात सिर्फ 202 रन ही बना सका।

गिल की रणनीति हुई फेल

गिल ने प्लेऑफ से पहले टीम को टेस्ट करने के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी – और यहीं हो गई चूक

LSG का ताबड़तोड़ बैटिंग शो

पावरप्ले के बाद अगले 14 ओवर में लखनऊ ने कूटे 180 रन – गुजरात की गेंदबाजी हुई ध्वस्त।

गुजरात की टॉप-2 की उम्मीदें डगमगाईं

इस हार से गुजरात का टॉप-2 में फिनिश करना मुश्किल हो गया है, प्लेऑफ की राह अब टेढ़ी।

अगला टारगेट – CSK को हराना

GT को टॉप-2 में बने रहने के लिए CSK को हराना ही होगा, साथ ही दूसरे टीमों के नतीजों पर नजर रखनी होगी।

क्या वापसी कर पाएंगे गिल के शेर?

क्या अगला मैच गुजरात को दिलाएगा फाइनल की दो राहें? जानिए अपडेट्स और मजेदार एनालिसिस

Next Story