RCB को SRH से मिली हार के बाद टॉप-2 की उम्मीदें टल गईं? नहीं! आखिरी मैच और कुछ चौंकाने वाले नतीजों से टीम अभी भी टॉप-2 में रह सकती है।
RCB को SRH से 42 रन से हार का झटका लगा, पर आखिरी मैच जीतकर टॉप-2 में बने रहने का मौका बाकी है।
बेंगलुरु की जगह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खराब मौसम की वजह से मैच खेला गया।
SRH ने 231 रन बनाए, RCB 189 पर ऑल आउट होकर 42 रन से हार गई।
गुजरात टाइटंस 18, पंजाब किंग्स 17, आरसीबी 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
27 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहेगा आरसीबी का टॉप-2 में रहना।