KKR की हार पर रहाणे का पोस्टमार्टम – बल्लेबाज जिम्मेदार

110 रन की करारी हार के बाद KKR के कप्तान Ajinkya Rahane ने खोली टीम की कमजोरी की पोल।

KKR का शर्मनाक अंत

SRH के खिलाफ 110 रन की करारी हार से IPL 2025 का सफर खत्म – 8वें स्थान पर रही टीम।

रहाणे का बड़ा बयान

“हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया” – रहाणे।

टॉप बल्लेबाज रहे नाकाम

रहाणे ने कहा – “हमारे 2-3 टॉप बल्लेबाज खराब फॉर्म में रहे, टीम पर असर पड़ा।”

वेंकटेश अय्यर पर कोई दबाव नहीं

रहाणे ने अय्यर का बचाव करते हुए कहा – “प्राइज टैग से फर्क नहीं पड़ता।”

सबक सीखने की जरूरत

"हम सभी को गलतियों से सीखना होगा और अगली बार मजबूती से वापसी करनी होगी" – रहाणे।

Next Season की उम्मीदें

रहाणे को भरोसा – रिंकू सिंह और रमनदीप अगली बार फॉर्म में लौटेंगे।

Next Story