सिकंदर का सिक्का चला! लाहौर कलंदर्स फिर PSL चैंपियन

ट्रेंट ब्रिज से गद्दाफी स्टेडियम तक, 24 घंटे में क्रिकेट का इतिहास रच दिया सिकंदर रजा ने। PSL 2025 Final बना रोमांच और जज्बे की मिसाल

तीसरी बार बना चैंपियन – लाहौर कलंदर्स

शाहीन अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को हराकर PSL 2025 खिताब तीसरी बार जीता।

ट्रेंट ब्रिज से सीधे PSL फाइनल

सिकंदर रजा ने इंग्लैंड-जिम्बाब्वे टेस्ट खेला और अगले दिन PSL फाइनल में उतर पड़े

पहले बॉलिंग, फिर धमाल बैटिंग

रजा ने पहले 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया, फिर मैच विनिंग 22 रन 7 गेंदों में ठोक दिए।

3 गेंद, 8 रन – फिर आया छक्का-चौका

PSL फाइनल के आखिरी ओवर में रजा ने छक्का और चौका मारकर लाहौर को 1 गेंद पहले जीत दिला दी।

22 रन, 7 गेंद – PSL फाइनल का सबसे तेज़ चेज़ फिनिश

इतिहास रचते हुए रजा की पारी PSL फाइनल के सबसे तेज़ सफल रन चेज़ का हिस्सा बनी।

सिकंदर रजा – लाहौर के असली हीरो

जोश, जज्बा और जुनून – PSL 2025 फाइनल में सिकंदर रजा ने खुद को 'Game Changer' साबित किया।

Next Story